मुजफ्फरनगर। खानपान और खराब दिनचर्या से लोगों का दिल धोखा दे रहा है। तनाव और मोटापे के कारण तेजी से दिल की बीमारियां बढ़ रही हैं। जिला चिकित्सालय सहित निजी अस्पतालों में दिल के मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

यही कारण है कि युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। तनाव की वजह से दिल की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। उधर, खान-पान और दिनचर्या भी स्वास्थ्य को बिगाड़ रही है। जिला चिकित्सालय के सघन हृदय रोग चिकित्सा केंद्र में तैनात विशेषज्ञ डॉ. बीके जैन कहते हैं कि दिल की बीमारी का सबसे बड़ा कारण खान-पान, मोटापा और मानसिक तनाव है। उनका कहना है कि आज के समय में हर कोई व्यस्त है। सभी को अपने काम का तनाव है, जिसका असर सीधे दिल पर पड़ता है।

जिला अस्पताल में हृदय रोगियों के लिए ऑपरेशन की सुविधा ही नहीं है। अगर किसी हृदय रोगी का ऑपरेशन करने की जरूरत होती है तो उसे मेरठ के लिए रेफर किया जाता है। डॉ. बीके जैन ने बताया कि सघन हृदय रोग चिकित्सा केंद्र की ओपीडी में रोजाना 150 के करीब मरीज पहुंचकर उपचार कराते हैं।