मुजफ्फरनगर। निरगाजनी के निकट बाइक से उछलकर सड़क पर गिर जाने के कारण महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पिता की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे दो सगे भाई हादसे में घायल हो गए।

उत्तराखंड के गांव लिब्बरहेड़ी निवासी अजय बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी से अपनी माता उमा देवी के साथ भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा में अपने मामा बिजेंद्र के यहां जा रहा था। जैसे ही वह निरगाजनी से थोड़ा आगे बेलड़ा की ओर निकले तो उमा देवी बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। राहगीरों ने उसे भोपा के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया लेकिन, यहां पर महिला की मौत हो गई।