मुजफ्फरनगर। जनपद इस समय बुखार से तप रहा है। बच्चे, जवान, बूढ़े सभी बुखार के पीड़ित हैं। बुखार के कारण ककरौली क्षेत्र के ग्राम चौरावाला में 25 वर्षीया महिला की बुखार से मौत हो गयी। जिला चिकित्सालय में भी 68 मरीज बुखार के भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 11 डेंगू के मरीज पाए जाने की पुष्टि की गयी है। यही नहीं शहर व कस्बों के प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती बुखार के मरीजों की संख्या काफी है।

जनपद मुजफ्फरनगर इन दिनों बुखार से तप रहा है। यहां पर कोई घर ऐसा नहीं बचा होगा, जिसमें परिवार का कोई सदस्य बुखार से पीड़ित न हो। बुखार के कारण पूरे जनपद में स्वास्थ्य विभाग भी अपने कैंप लगा रहा है और बुखार के रोगियों के खून की जांच करके उन्हें दवाई वितरित कर रहे हैं। मलेरिया विभाग की अलका सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में अलग अलग स्थानों से 11 डेंगू के मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से 2 डेंगू के मरीज खतौली क्षेत्र में मिले हैं और 3 सदर क्षेत्र से मिले हैं तथा 6 डेंगू के मरीज अर्बन क्षेत्र से पाए गए हैं। अब तक कुल मिलाकर 154 डेंगू के मरीज पूरे जनपद से मिल चुके हैं।

जिला चिकित्सालय में आज कोई नया मरीज डेंगू का भर्ती नहीं हुआ है, परंतु वायरल बुखार के 68 मरीजों को भर्ती किया गया है। पूरे जनपद में मलेरिया विभाग व अन्य विभागों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सॉर्स रिडेक्शन का कार्य कराया गया है। जिसमें जनपद की आशाओं व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुखार से पीड़ित रोगियों के घरों पर पहुंचकर घर के सभी सदस्यों की जांच आदि की गई और मरीजों को दवाई वितरित की गई। यही नहीं गांवों व कस्बों तथा शहरी क्षेत्र में भी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर घरों में जमा पानी व जहां पर डेंगू का लार्वा पनप सकता है, वहां की जांच की गई तथा लोगों को साफ-सफाई व बुखार के प्रति जागरूक किया गया।