मुजफ्फरनगर, भोपा। चार दिन से लापता नंगला बुजुर्ग के बीस वर्षीय युवक का शव जौली गंग नहर में बहता हुआ मिला। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।
थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग निवासी मुजम्मिल (20) चार दिन पूर्व घर से नमाज पढ़ने के लिए कह कर गया था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने सभी जगह उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। उसी दिन नंगला बुजुर्ग गंगनहर पुल पर मुजम्मिल की चप्पल रखी होने से युवक के गंग नहर में आत्महत्या करने का भी अंदेशा जताया जा रहा था। परिजन गंग नहर में भी मुजम्मिल की तलाश कर रहे थे।
शनिवार को जौली गंग नहर पुल पर बैठे मुजम्मिल के चाचा इंतजार व शाहिद की नजर गंग नहर में बहते शव पर पड़ी। तो उन्होंने पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला। शव को परिजन बिना किसी कार्रवाई के अपने साथ ले गए। मृतक का पिता इस्तकार भूटान में फेरी कर कपड़े बेचता है। परिवार में पिता इस्तकार, मां अफरोज, बहन शगुफ्ता, हिना, नेहा व भाई मुदस्सिर है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया है इसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। युवक बीमार चल रहा था।