मुजफ्फरनगर। विद्यालय में अक्सर बहुत से विषय की क्लास तो चलती ही है लेकिन मुजफ्फरनगर में पढ़ाई की क्लास के साथ-साथ एक खास क्लास चलाने की तैयारी भी की जा रही है।

इन खास क्लास के चलने से बेटियों को विशेष लाभ होने वाला है। इन क्लास में बेटियों को आत्म सुरक्षा की तरकीब सिखाई जाएंगी। जिले के विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा की तरकीब सीखाने के लिए मार्शल आर्ट की क्लास चलाई जाएगी।

छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाए जा रहा है। रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए विद्यालयों में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे छात्राएं मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होगी।

मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक को 3 महीने के लिए चयनित किया जाएगा। 31 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षक के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

इस खास क्लास के लिए 31 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को चुना गया है। इन विद्यालयों में तीन माह के लिए प्रशिक्षक रखे जाएंगे।

जिला विधायक निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी प्रशिक्षकों का ही चयन किया जाएगा। इसके लिए उन्हें तय वेतन दिया जाएगा। इसकी जानकारी इच्छुक अभ्यर्थी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से ले सकते हैं।

साथ ही जिला विधायक निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदन पंजीकरण डाक द्वारा भी कराया जा सकता है। प्रशिक्षक को संबंधित प्रधानाचार्य की ओर से प्रति माह 4 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन 40 मिनट का रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए ऐसे खिलाड़ियों को चुना जाएगा जिनके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यता प्रमाण पत्र हो। साथ ही चुने गए प्रशिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कार्य करने के लिए इच्छुक होने चाहिए।

मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक के रूप में महिला प्रशिक्षक को ही चुना जाएगा। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में ही पुरुष प्रशिक्षक का चयन किया जाएगा।