मुजफ्फरनगर। हरियाणा के रोहतक में हुई नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने परचम लहराया। चार कांस्य और एक स्वर्ण पदक जीते।

शहीद बचन सिंह अखाड़ा सेवा समिति के संस्थापक युधिष्ठिर पहलवान ने बताया कि रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें मुजफ्फरनगर के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें ग्रेपलिंग कुश्ती के प्रदेश प्रभारी व एनआईएस कोच नरेंद्र पंवार ने 77 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा 73 किग्रा भार वर्ग में परी ने, 64 किग्रा भार वर्ग में आरोही ने, 52 किग्रा भार वर्ग में पूजा बालियान ने और 49 किग्रा भार वर्ग में प्रीतिन ने कांस्य पदक जीतकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया।

बता दें कि खिलाड़ी नरेंद्र पंवार रोडवेज में परिचालक पद पर मुजफ्फरनगर डिपो में तैनात है। उन्होंने कई बार राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मेडल लाकर परिवहन विभाग का भी नाम रोशन किया है। इस मौके पर विजेताओं को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने भी सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं, युधिष्ठिर पहलवान, ग्रेपलिंग रेसलिंग फेडरेशन के सचिव बिरजू शर्मा और चेयरमैन दिनेश कपूर ने भी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।