मुज़फ्फरनगर। जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है जहां कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक बदमाश ने कपड़ा व्यापारी के गले से 50 हजार की नकदी उड़ा दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मोहल्ला बालक राम निवासी सुबोध जैन पुत्र प्रेमचंद जैन ने मकान के निचले हिस्से में कपड़ों की दुकान खोली हुई है। रविवार की शाम को एक बदमाश दुकान के अंदर घुस गया। बदमाश ने दुकानदार से प्यास लगने की बात कहते हुए पानी मांगा। दुकानदार पानी लेने गया इसी दौरान बदमाश ने गले से 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। नकदी लेने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद व्यापारी ने गल्ले को खोलकर देखा तो होश उड़ गए। दुकान से हुई हजारों की चोरी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक बदमाश की तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। व्यापारी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी ने अज्ञात बदमाश के विरोध कोतवाली में तहरीर दी है।