मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मलीरा गांव के पास स्टेट हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकडा निवासी मोनू अपने साथी के साथ बाइक पर गांव मलीरा में रिश्तेदारी में आया था। यहां से दोनों मुजफ्फरनगर आ रहे थे। गांव से हाईवे पर चढते समय अचानक पीछे से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।