बागपत। जिले के गांव गूंगाखेडी में हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में शामली के एक युवक को गिरफ्तार किया है। रात में महिला से मिलने आए युवक को जब महिला ने बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी तो गुस्साए युवक ने महिला की हत्या कर डाली। महिला का पति व भाई जेल में बंद है। उनसे मुलाकात पर जाने के दौरान ही महिला की जेल में बंद हत्या के आरोपी से पहचान हुई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागपत जिला के गूगाखेडी निवासी पूनम अपने घर पर अकेली रहती थी। महिला का भाई और पति किसी मुकदमे में जेल में बंद थे। उसका परिवार व पड़ोसियों के यहां कोई आना-जाना नहीं था। कुछ दिन पूर्व पूनम की लाश उसके घर में ही पडी मिली थी। पूनम की गला दबाकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए अनमोल निवासी शामली को गिरफ्तार कर लिया। अनमोल ने पूछताछ में बताया कि वह बागपत जेल में बंद था। पूनम का भाई व पति भी उसी जेल में थे। पूनम अपने भाई व पति से मिलने जेल में आया करती थी, वहीं पर उसकी मुलाकात पूनम से हुई।
जमानत पर आने के बाद उसका पूनम के घर आना जाना शुरू हो गया। कुछ दिन पहले पूनम ने उससे दो लाख रुपए लिए थे। कुछ दिनो के बाद जब उसने वापस पैसे मांगे तो पूनम ने उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे फसाने की धमकी दी। बाद में पूनम ने उसकी मां से भी पैसे मांगे।
22 सितंबर की रात अनमोल पूनम के घर पहुंचा और दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।