शामली। मुजफ्फरनगर में कोर्ट से तारीख पर जाने के बाद वापस घर लौट रहे एक युवक की शामली के थानाभवन क्षेत्र में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर कईं थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाभवन क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर निवासी प्रशांत (25) पुत्र लोकेश मंगलवार को कोर्ट की तारीख से अपने घर लौट रहा था। शाम करीब 7ः30 बजे जब वह गांव के पास पहुंचा तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसा दी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े।

मृतक की पहचान गांव वालों ने प्रशांत के रूप में की। इसके बाद मौके पर प्रशांत के परिजन एवं ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद एसपी अभिषेक, एडिशनल एसपी ओपी सिंह , सीओ श्रेष्ठा ठाकुर मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या के खुलासे की मांग की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने समझा बुझाकर प्रशांत के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। एसपी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।