मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के आयोजित होने जा रहे मुस्लिम समाज के धार्मिक जलसे इज्तमा को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर लगे टेंट भी उखडवा दिए। एसपी सिटी तथा एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपार थाना क्षेत्र में खुड्डा मार्ग पर मंगलवार से दो दिवसीय इज्तमा कराए जाने की तैयारी थी। आयोजकों ने लगभग 35 बीघा भूमि धार्मिक कार्यक्रम के लिए खाली कराकर टैंट लगवाने शुरू कर दिए थे। दो दिन में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना थी।
मंगलवार सुबह पुलिस-प्रशासन को जानकारी मिली तो छपार पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ सदर विनय गौतम पुलिस और पीएसी को लेकर मौके पर पहुंचे।
आयोजकों को बुलाकर अनुमति दिखाने की बात कही। आयोजक अनुमति नहीं दिखा सके, जिसके बाद इज्तमा को रुकवा दिया गया। आयोजक पिछले कई दिन से तैयारी में जुटे थे। सुबह अकीदतमंद भी पहुंचने शुरू हो गए थे। अधिकारियों ने माइक से कार्यक्रम नहीं होने की घोषणा कराई, जिसके बाद लोग धीरे-धीरे लौटने शुरू हो गए।
थाने पर गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक कर बिना प्रशासनिक अनुमति के बिना कार्यक्रम करने की बात कही। अधिकारियों का कहना था कि आयोजन से 24 घंटे पहले अनुमति लेनी चाहिए थी। जिला पंचायत सदस्य सईदुज्जमां, जाकिर त्यागी, तोसीन त्यागी, अय्यूब मार्शल, नवाब त्यागी, नादिर, गफ्फार, अफजाल और आशू मौजूद रहे।