मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव चित्तौडा में मौसेरे भाई के वलीमे की दावत में शामिल होने गए एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के ही मौसेरे भाई पर लगा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चितौड़ा निवासी अली मोहम्मद (28) और अहमद अली मौसेरे भाई हैं। अली मोहम्मद के अहमद अली पर कुछ रुपये बकाया थे। गांव में दोनों युवक अपने मौसा नफीस के बेटे के वलीमे की दावत में आए थे।
इसी बीच दोनों युवकों में पैसे को लेकर विवाद हो गया। उस समय तो परिवार के सदस्यों ने मामला निबटा दिया और दोनों ही पक्ष के लोग चले गए। कुछ देर बाद अली मोहम्मद अकेला गांव में अंसारियान चौराहे से होते हुए कहीं जा रहा था।
आरोप है कि वहां पर अहमद अली ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया और फरार हो गए।
हमले की सूचना पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव में पहुंची और घायल को सीएचसी जानसठ भिजवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अली मोहम्मद की मौत हो गई।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ जानसठ शकील अहमद मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ का कहना है कि दोनों युवक मौसेरे भाई हैं। उनमें लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था इसी के चलते युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया था। युवक की मौत हुई है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।
उधर, इस घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।