मुज़फ्फरनगर। जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक दूल्हे ने दुल्हन को काली बताकर निकाह करने से इनकार कर दिया। निकाह से इनकार करने की बात पर गुस्साए परिजनों और गांव के लोगों ने दूल्हे, उसके पिता समेत 6 लोगों को घर में ही बंधक बना लिया।

शामली के खोड़समा गांव में दहेज में कार नहीं देने से पर दूल्हे ने दुल्हन को काली बताते हुए निकाह करने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्साएं दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे, उसके पिता समेत छह को बंधक बना लिया। साथ ही, दहेजलोभियों से बेटी का निकाह करने से भी इनकार कर दिया। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को भी तहरीर देकर दहेजलोभियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठ गई। पांच घंटे चली पंचायत में 4.43 लाख रुपये और सगाई का सामान दुल्हन पक्ष को लौटाने पर सहमति बनी।

खोड़समा गांव निवासी की बेटी की बरात मंगलवार को सहारनपुर के सहजी माजरा से आई थी। बरात का जोरदार स्वागत हुआ। आरोप है कि दूल्हे रब्बानी ने दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर दुल्हन को काली बताते हुए निकाह से इनकार कर दिया। दूल्हे के पिता ने भी कह दिया कि जब तक कार नहीं मिलेगी निकाह नहीं होगा। मान मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी तो गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने दूल्हे, उसके पिता समेत छह को घर में ही बंधन बना लिया। कहा कि वह दहेज लोभियों को किसी भी सूरत में बेटी नहीं देंगे। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुल्हन पक्ष ने तहरीर देकर दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। देर रात पंचायत में समझौता होने के बाद बंधकों को छोड़ा गया।