मेरठ। गजरौला में थाना क्षेत्र के गंगापार के गांव गुलालपुर में फार्म हाउस पर अनिरुद्ध और रतनपाल की हत्या करते समय हत्यारों ने निर्ममता की सारी हदें पार कर दीं।
घटनास्थल के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट निर्ममता को बयां कर रही है। हत्यारों ने धारदार भारी हथियार से अनिरुद्ध के सिर, कमर और सीने पर सात और नौकर रतनपाल पर नौ वार किए थे। ताबड़तोड़ वार से दोनों के सिर की हड्डी और पसलियां टूट गईं थीं। दिल को भी नुकसान हुआ था। अनिरुद्ध के चाचा मेरठ के सीना गांव के प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि हत्यारों को कड़ी सजा दिलाएंगे।
गजरौला थाना क्षेत्र में गंगापार के गांव गुलालपुर में स्थित फॉर्म हाउस में सोमवार की रात इस परिसर के मालिक गोलू उर्फ अनिरुद्ध और रतनपाल भाटी की धारदार हथियार के वार से हत्या कर दी गई। नौकर जीत सिंह पर भी हमला किया गया। वह गंभीर रूप से घायल है। उसे मेरठ में उपचार दिलाया जा रहा है।
मृतक गोलू उर्फ अनिरुद्ध मेरठ जनपद के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सीना के रहने वाले मिंटू उर्फ स्वप्निल के छोटे बेटे थे। जबकि रतनपाल भाटी नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के बुड़ाकी गांव के रहने वाले चेतराम सिंह के बेटे थे। पुलिस ने अनिरुद्ध और रतनपाल के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे डॉ. कुनाल और डॉ. आरिफ शमी के संयुक्त टीम ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया।
गुलालपुर के जंगल में फार्म हाउस पर डबल मर्डर की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। क्योंकि देवरिया में हुए खूनी संघर्ष में कई लोगों की जान चली जाने के बाद लोग प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
तीन साल पुराने विवाद में हत्या की बजाय पुलिस की जांच 60 डिग्री घूम कर जमीनी विवाद से जुड़ गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो नामजद अशोक नाम का आरोपी हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उसने ही आठ अक्तूबर को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस की टीमें अशोक और उसके गुर्गों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है। हत्याकांड के पीछे पूरा खेल फार्म हाउस के आसपास की जमीन से जुड़ा निकलकर आ रहा है।
लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अनिरुद्ध और रतनपाल भाटी का आसपास के लोगों से विवाद भी हुआ था। लाठी-डंडे चलने की नौबत आ गई थी। किसी तरह से मामला निपटा था। कहीं इस विवाद के तार तो हत्या से नहीं जुड़े हैं, पुलिस इस बिंदु पर भी काम कर रही है। उधर, रतनपाल के एक परिचित का कहना है कि कुछ समय पहले रतनपाल पर जानलेवा हमला हुआ था और हमलावरों ने उसे अधमरा कर छोड़ा था।
डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की आठ टीमों ने मंगलवार की रात गंगा पार बसे अमरोहा जिले के नया गांव, हापुड़ व मेरठ जिले के कई गांवों में दबिश दी। दर्जनों लोगों को उठाया। अमरोहा जिले के कुछ युवकों को भी पुलिस उठाकर ले गई। जिनसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ की। बुधवार को भी पुलिस ने हत्यारों का सुराग लगाने के लिए अलग-अलग स्थान पर छापा मारा। इसके अलावा हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस और मेरठ के मवाना थाना की पुलिस भी हत्यारों तक पहुंचने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।