मुजफ्फरनगर। जिले में डेंगू लागतार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लागतार जारी है। पिछले 24 घंटे में जिले के अलग अलग क्षेत्र से डेंगू के 5 नए केस सामने आए हैं। अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।

जिले में बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। रोजाना बड़ी संख्या में बुखार के मरीज अस्पताल पहुंचकर परामर्श ले रहे हैं। इसके अलावा भर्ती किए जा रहे मरीजों की संख्या भी अधिक है।

हालांकि डेंगू के केवल चार मरीज ही भर्ती हैं। पिछले 24 घंटो में डेंगू के चार नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें से एक मोरना, एक भगरा, एक जानसठ और दो शहरी क्षेत्र के डेंगू मरीज हैं। इस साल अब तक डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या 256 पहुंच गई है।

जिला मलेरिया और ब्लॉक स्तर की टीमों ने गांव देहात के साथ-साथ सदर ब्लॉक में अलग-अलग जगह सर्विलांस का कार्य किया। लोगों के घरों में जाकर जांच की गई और लोगो को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।

वहीं छप्पर के गांव बरला निवासी इनाम की पत्नी सबिया को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। परिजनों ने सबिया को मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जांच की रिपोर्ट में साबिया की प्लेटलेट्स घाटी हुई आई। डॉक्टर ने उसे डेंगू बुखार बताया और मेरठ रेफर कर दिया। वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। साबिया की मौत से परिवार में मातम छा गया।