मुजफ्फरनगर। जनपद के एक थाने में 25 साल की अवधि के दौरान गायब हुए माल मुकदमाती तथा कारतूस आदि के संबंध में एसएसपी के आदेश पर थाने में तैनात रहे पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों में एक क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर भी शामिल है जो की आगरा में तैनात बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना जानसठ में थाने के माल की सुरक्षा में लापरवाही तथा सरकारी माल का गबन करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है।
जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है, उनमें आगरा में क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर भी शामिल है, जबकि एक अन्य रिटायर हो चुका है। आरोपियों में शामिल एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है।
खबरों के अनुसार एसपी संजीव सुमन द्वारा इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद जानसठ थाना प्रभारी दिनेश कुमार की तहरीर पर आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा कायम कराया गया है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि 19 दिसंबर 1998 से 4 मार्च 2019 तक थाना जानसठ में हेडमास्टर के पद पर तैनात रहे पांच पुलिसकर्मियों के कार्यकाल में गबन का यह मामला सामने आया है।
एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जांच में पांच पुलिसकर्मियों के कार्यकाल के दौरान गबन का मामला सिद्ध हुआ। एसएसपी ने सीओ शकील अहमद को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसपर पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है।