मुजफ्फरनगर। सहारनपुर की आबकारी टीम ने फुगाना पुलिस के साथ हाईवे पर लोई गांव के एक ढाबे पर छापा मारा। इस टीम ने वहां से 271 किलो डोडा पोस्त व 110 ग्राम अफीम बरामद करते हुए ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सहारनपुर आबकारी टीम सोमवार को मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना पहुंची। इस टीम ने फुगाना पुलिस के साथ मेरठ-करनाल हाईवे पर लोई गांव के पास एक ढाबे पर छापा मारा। इस टीम ने मौके से 271 किलो डोडा पोस्त व 110 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने मौके से ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया।
सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि क्षेत्र में ढाबों पर मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना पर यह कार्रवाई हुई है। सीओ ने बताया कि पकड़ा गया ढाबा संचालक हरियाणा के जिला अंबाला के गांव पछेड़ा निवासी नरेंद्र है। पुलिस फिलहाल नरेंद्र से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह डोडा व अफीम कहां से लाता था।
पुलिस ने बताया कि ढाबा संचालक बेहद शातिर है। वह ढाबे पर डोडा बेचने का काम कर रहा था। वह ट्रक चालकों को डोडा बेचता था लेकिन खुद को सुरक्षित रखने के लिए उसने डोडा छिपाने के लिए ढाबे में तहखाना बनाया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को तहखाना मिला और तब तहखाने की खोदाई कर वहां से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया जा सका।