मुजफ्फरनगर। बढते प्रदूषण के चलते दिल्ली में मुजफ्फरनगर तथा खतौली की सैंकडों बसों की एंट्री बैन हो गई है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। समस्या के समाधान के लिए रोडवेज के अधिकारियों ने एक बडा कदम उठाते हुए विभाग से बडी मांग की है।

दिल्ली में बीएस-4 वाली बसों की नो एंट्री के बाद यात्रियों को आ रही परेशानियों के मद्देनजर परिवहन विभाग ने व्यवस्था बनाने के लिए चालीस बसों का डिमांड पत्र वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा हैं। क्योंकि दशहरा पर्व से बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी और तब परिवहन विभाग के सामने भी परेशानी आएगी।

दिल्ली सरकार ने बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में गैर प्रदेशों से आने वाली रोडवेज बसों के संचालन को गंभीरता से लिया है। इसी के चलते बीएस-4 डीजल वाली बसों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए बीएस- 6 वाली बसों को ही प्रवेश की अनुमति दी है।

जिस कारण परिवहन निगम के खतौली डिपो की 22 व मुजफ्फरनगर डिपो की 103 बसों के दिल्ली जाने पर रोक लगाई गई है। इससे यात्रियों को परेशानी हुई है। दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। कुछ यात्री दिल्ली जाने के लिए पहले लोनी बॉर्डर, मोहनपुर, कौशांबी पहुंचने के बाद दूसरे वाहन में सवार होकर दिल्ली पहुंच रहे हैं।

इस समस्या को देख कर व्यवस्था सुधारने के लिए मुजफ्फरनगर व खतौली डिपो के अधिकारियों ने चालीस बसों का डिमांड पत्र अधिकारियों को भेज कर नई बीएस-6 वाली बसें दिलाने की मांग की है। दशहरा पर्व के बाद दीपावली व छठ पूजा के चलते बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी यदि त्योहारों से पहले बसों की व्यवस्था नहीं बनती तो यात्रियों को परेशानी होगी।