मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा भोकरहेडी में स्वर्गीय पहलवानों की स्मृति में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में सीआईएसफ दिल्ली के पहलवान गौरव ने सोनू मलकपुर को हराकर 31000 रुपये की कुश्ती का खिताब जीता।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी के खेल मैदान में दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख अमित पंवार एवं किसान प्रकोष्ठ क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती आरंभ कराई।
पहलवान शिव चंदक ने रजत जलालाबाद, ज़ुबैर भोकरहेड़ी ने विशाल छपरौली, गूगा रुड़की ने रितिक भूमा को हराया। वहीं, अर्जुन मुकुन्दपुर व असित भूमा और यश भूमा व लाइगर बिटावदा की कुश्ती बराबरी पर छूटी।
1100 रुपये की कुश्ती में अभिषेक चंदक ने रिजवान भूमा को हराया। 2100 रुपये की कुश्ती में पीयूष चंदक और विकी गढ़ी बराबर रही। रोहित चदक ने प्रवीण मलकपुर का हराकर 3100 रुपये की कुश्ती जीती। 11 हजार रुपये की कुश्ती कपिल गाजियाबाद व शेर अली जलालाबाद, 21 हजार रुपये की कुश्ती शोकेंद्र लिब्बरहेड़ी व विकास गढ़ी की कुश्ती बराबरी पर रही।
31 हजार रुपये की कुश्ती में सीआईएसफ दिल्ली के पहलवान गौरव ने सोनू मलकपुर को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। निर्णायक मुकेश भोकरहेड़ी, अनुज हैदरनगर, रामवीर मुकुंदपुर रहे। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान, ओमवीर सिंह, सतीश सहरावत, मोनू चौधरी, अश्विनी सिंह, बालेंद्र पहलवान, विककी, अजय विशाल छूटटा, राहुल, प्रदीप सहरावत मौजूद रहे।