मुजफ्फरनगर। जनपद में इस समय डेंगू ने अपने पैर पसार रखे हैं। जिसके चलते जनपद का स्वास्थ्य विभाग जहां हर संभव कोशिश कर डेंगू से बचाव का प्रचार प्रसार कर स्वास्थ्य सेवाएं पीड़ित मरीजो को उपलब्ध करा रहा है तो वहीं जिला चिकित्सालय के हालात यह हैं कि डेंगू की इस मार से एक बेड पर दो मरीजों का इलाज होते देखने को मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ प्रतिदिन फीवर से पीड़ित सैकड़ो मरीज जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुँच रहे है। अगर बात जनपद के स्वास्थ्य विभाग की करें तो यहां का स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू या अन्य फीवर से बचने के लिए जनपद में प्रचार प्रसार करा रहा है साथ ही जिला चिकित्सालय में जहां बीमार और तीमारदार स्वास्थ्य सुविधाओं को उचित बता रहे हैं तो वहीं एक बेड पर दो मरीजों के उपचार की समस्या भी यहां लगातार देखने को मिल रही है।