मुजफ्फरनगर। मोरना चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए दरियाबाद मार्ग पर एक व्यक्ति से तलाशी के दौरान तमन्चे को बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शांति सुरक्षा को मज़बूत करने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के आदेश पर अनेक स्थानों पर संदिग्धों की तलाशी अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में मोरना चौकी इंचार्ज रोहित चौधरी ने हमराह पुलिस बल के संग मोरना स्थित राजबाहे पटरी पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था कि गांव दरियाबाद की ओर से आ रहे एक सन्दिग्ध व्यक्ति को रुकने संकेत दिया तो व्यक्ति सकपका गया। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से एक तमंचा बरामद हुआ। व्यक्ति की पहचान इन्तज़ार निवासी मोरना के रूप में हुई पूछताछ के दौरान आरोपी इंतज़ार ने बताया कि उसने यह तमंचा खतौली क्षेत्र में अनजान व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने इंतज़ार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।