मुजफ्फरनगर। शहर के निवासी एक शख्स से चंडीगढ निवासी व्यक्ति ने आमदनी का बढिया फार्मूला बताकर 12 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पूरा प्लॉन जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक द्वारिकापुरी निवासी प्रदीप को खेती की जमीन खरीदनी थी। इसी के चलते चंडीगढ़ के सेक्टर आठ में रहने वाले पुनीत नंदा ने उनसे संपर्क कर बताया कि उसने कलर्स बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी बनाई थी।

उसने आंध्र प्रदेश में सस्ती जमीन खरीदी है, वह भी वहां पर जमीन खरीद ले। वह उनकी जमीन को दस साल के लिए लीज पर लेगा और बाग लगाएगा। उससे होने वाली आय से उन्हें 9375 रुपये प्रति माह देगा। यह झांसा देकर आरोपी पुनीत नंदा ने अपने परिजनों की मदद से उनके साथ पार्टनरशीप डीड भी की। उनसे 12 लाख 93 हजार रुपये ठग लिए गए।

बताया गया कि आरोपी ने तीन अन्य लोगों से भी इसी प्रकार ठगी की है। आरोप है कि पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने सभी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने व अमानत में खयानत के चार मामले दर्ज थे।

इस मामले में मंडी कोतवाली पुलिस टीम ने पुनीत नंदा को चंडीगढ़ स्थित उसके घर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस चंडीगढ़ कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुजफ्फरनगर आई और मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

इसके अलावा भी मंडी पुलिस ने नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के राजेंद्र नगर निवासी मेघ श्याम को भी रुपये हड़पने के आरोप में गांधी कॉलोनी से गिरफ्तार किया। उसका पुलिस ने चालान कर दिया। सीओ मंडी हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ़्तार किया गया था।