मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की जिला जेल में नवरात्र के चलते सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम हो रही है। जेल में कुल 1086 कैदियों ने नवरात्र के व्रत रखे हैं जिनमें 223 मुस्लिम कैदी भी शामिल है।
नवरात्रों के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की जिला जेल इस समय सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खूब चर्चाओं में है क्योंकि यहां पर 1086 बंदियों ने नवरात्रों का व्रत रखा हुआ है जिसमें से 223 बंदी मुस्लिम समाज से हैं।
नवरात्रों के दौरान यहां की जिला जेल में हिंदू और मुस्लिम बंदी नवरात्रों का व्रत रखकर माता के भजनों का जमकर गुणगान करते हैं।
जिला कारागार में बंदियों द्वारा नवरात्रों में रखे गए व्रत को देखते हुए जेल प्रशासन ने भी बंदियों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था की हुई है। प्रथम नवरात्रि को यहां की जिला जेल में भजन संध्या के एक कार्यक्रम को जेल प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र परिवार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया था।