मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी स्थित जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी कार्यालय की बिल्डिंग जल्द नीलाम होगी। उल्लेखनीय है कि सैंकडों साल पुरानी बिल्डिंग का की छत पिछले दिनों भर-भराकर नीचे आ गिरी थी, जिसके कारण बडा हादसा होते-होते रह गया था।

आज जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय जिलाधिकारी भवन एवं कार्यालय अपर जिलाधिकारी ( वि०⁄रा०) भवन की पुरानी बिल्डिंग की नीलामी 26 अक्टूबर 2023 को 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष पर की जायेगी। जिसमें जमानत धनराशि के रूप में 10,000 रूपये की नकद धनराशि जमा करनी होगी।

बोलीदाता को जमानत धनराशि के अतिरिक्त उच्चतम बोली की समस्त धनराशि बोली समाप्त के तत्काल बाद जमा करनी होगी। उक्त का अनुपालन न होने की दशा में बोलीदाता की जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी तथा दूसरे नम्बर के बोलीदाता पर विचार किया जायेगा।

पूर्ण धनराशि जमा कराने के उपरान्त जर्जर बिल्डिंग तोडने और मलवा उठाने की अनुमति दी जायेगी। आंकलन के आधार पर न्यूनतम बोली की धनराशि छियासठ हजार रूपये से प्रारम्भ होगी। निर्धारित शर्तो का अनुपालन करने की दशा में इच्छुक बोलीदाता नियत तिथि ⁄ स्थान ⁄ समय पर नीलामी में भाग ले सकता है।