मुजफ्फरनगर। जनपद में कुटटु के आटे की पूरियां खाने के बाद 40 से अधिक लोगां के बीमार होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज भी टीमों द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कईं स्थानों पर छापे मारे गए तथा सेंपल लिए गए।

नवरात्रि व दशहरा पर्व के मददेनजर खाद्य सचल दल की टीम द्वारा आज सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 04 खाद्य पदार्थो के नमूनें लिए गए।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में आज खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 04 खाद्य पदार्थो के नमूनें लिए गए।
हर्ष किरयाना स्टोर गांधी नगर से कुट्टू के आटे, सिंघल किरयाना स्टोर गांधी नगर से सिंघाड़े के आटे, विकास प्रोविजन स्टोर गांधी नगर से सिंघाडे के आटे तथा राधिका प्रोविजन स्टोर गांधी नगर से बाजरे के आटे के नमूने लिए गए।

कुल 04 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए। डॉ. चमन लाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

मुजफ्फरनगर। जनपद में कुटटु के आटे की पूरियां खाने के बाद 40 से अधिक लोगां के बीमार होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज भी टीमों द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कईं स्थानों पर छापे मारे गए तथा सेंपल लिए गए।

नवरात्रि व दशहरा पर्व के मददेनजर खाद्य सचल दल की टीम द्वारा आज सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 04 खाद्य पदार्थो के नमूनें लिए गए।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में आज खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 04 खाद्य पदार्थो के नमूनें लिए गए।
हर्ष किरयाना स्टोर गांधी नगर से कुट्टू के आटे, सिंघल किरयाना स्टोर गांधी नगर से सिंघाड़े के आटे, विकास प्रोविजन स्टोर गांधी नगर से सिंघाडे के आटे तथा राधिका प्रोविजन स्टोर गांधी नगर से बाजरे के आटे के नमूने लिए गए।

कुल 04 नमूने संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे गए। डॉ. चमन लाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।