मुजफ्फरनगर। त्योहारों में ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल चल रहे हैं। अधिकांश ट्रेनों में यात्रा के लिए सीटे कंफर्म नहीं हो पा रही है। जनपद से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए मारामारी मच रही है, लेकिन सीटे कम्फर्म नहीं हो पा रही है। त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों की निराशा हाथ लग रहीं है। तत्काल में टिकट बुंकिग को लेकर भी काफी दिक्कते आ रही है। हालांकि अभी तक त्योहारों के लिए कोर्ट स्पेशन ट्रेन चलने की जानकारी स्टेशन कार्यालय पर नहीं मिली है।

आगामी दीपावली, छठ पूजा व अन्य त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घरों को जाते है। अधिकतर लम्बे सफर के लिए ट्रेनों से सफर करना ही लोग अच्छा समझते है। ऐसे में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा आ जाता है। अधिकतर लोग ट्रेन में सफर करने के लिए पहले से ही सीट की बुंकिग करा लेते है। इस बार अन्य सालों की तरह त्योहारों से पहले कई एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुके है। जनपद से होकर गुजरने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, योगा एक्सप्रेस, गोल्डल टैम्पल, उज्जैन एक्सप्रेस व चंडीगढ़ से चैन्नई जाने वाले एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए बुकिंग फुल है। बिहार, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों को जाने वाले व आने वाले यात्रियों के लिए त्योहारी सीजन में रिजर्वेशन न मिलना काफी परेशानी भरा हो सकता है। हालांकि हर बार त्योहारी सीजन के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है ताकि यात्री सुगम तरीके से अपने गंतव्य को पहुंच सके, लेकिन अभी जनपद में रेलवे अधिकारियों को स्पेशल ट्रेन चलने की मुख्यालय से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुइ है।