इस्लामाबाद। जब पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर अपने बच्चों के साथ सारी मुसीबतों का सामना करते हुए अपने प्रेमी सचिन से मिलने आई तो दोनों देशों में सनसनी मच गई। उसके बाद भारत की अंजू भी ठीक उसी तर्ज पर अपने प्रेमी पाकिस्तान के नसरुल्लाह के पास चली गई ओर मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगीं। पर अब अंजू भारत वापस लौट रही है ओर इसके पीछे अंजू ने जो वजह बताई है वो काफी चौंकाने वाली है।

जुलाई महीने में बिना किसी को बताए पाकिस्तान जाने वाली अंजू इसी महीने के आखिरी में वापस भारत लौट रही है। उसका कहना है कि वह हर तरह के सवालों का सामना करने के लिए तैयार है। उसने बताया कि बस कुछ दिनों का ही इंतजार बाकी है, उसके बाद सच सभी के सामने आ जाएगा।

 

भारत की अंजू पहले से शादीशुदा है और अरविंद नाम का उसका पति भी है। वहीं, उसके बच्चे भी हैं, लेकिन जुलाई के मध्य में वह चोरी छिपे पाकिस्तान चली गई थी। उसकी कुछ सालों से पाकिस्तान के नसरुल्लाह से बात होती थी और धीरे-धीरे प्यार हो गया।

पाकिस्तान जाकर उसने पहले अपना धर्म बदला और फिर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अब वीजा खत्म होने की वजह से इस महीने के आखिरी में वह वापस भारत लौट रही है, जिसकी वजह से उस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए अंजू ने बताया कि मेरे माता-पिता और परिवार को सभी जानकारी थी। मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है। मेरे खिलाफ अरविंद ने झूठा केस दर्ज करवाया हुआ है। जब कोई मुझसे सवाल पूछेगा, मैं उसे जवाब देने के लिए तैयार हूं।

अंजू ने दावा किया कि जब वह पाकिस्तान जा रही थी तो सिर्फ एक हफ्ते के लिए जाना था। उसका प्लान कुछ और ही था, लेकिन वहां जाकर कुछ ऐसी स्थितियां पैदा हो गईं कि वह ज्यादा समय तक रुकी और नसरुल्लाह से शादी करनी पड़ी।

उसने बताया, ’’मैंने सोचा था कि नसरुल्लाह को भारत लोकर माता-पिता से मिलवाती और फिर शादी करते, लेकिन सबकुछ बहुत अचानक हो गया।’’ उसने आगे बताया, ’’यदि मेरे बच्चे पाकिस्तान में रहना चाहेंगे तो मैं उन्हें लेकर वापस पाकिस्तान लौट जाऊंगी, लेकिन यदि वे भारत में ही रहना चाहेंगे तो वे वहीं रहेंगे।’’

अंजू ने बताया कि उसे पाकिस्तान में अपने बच्चों की काफी याद आती है। उसने पाक आने से पहले ही बेटे का एडमिशन भी करवाया था। बच्चों की याद की वजह से उसने कई बाद खाना तक नहीं खाया। वहीं रात-रात भर जगती भी रही। उसने कहा कि उसकी बात कोई सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं है।