मुजफ्फरनगर। जिले में त्यौहारी सीजन के चलते खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी लगातार जारी है। आज टीम ने शहर में अनेक डेयरियों पर छापे मारे, जिसके चलते हडकंप की स्थिति बनी रही।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवरात्रि व दशहरा पर्व के अवसर के चलते आज खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये कुल 07 खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए।

टीम ने ज़हीर मिल्क डेयरी,नसीरपुर रोड सुभाष नगर सेदुग्ध,पनीर व दही, गणेश दुग्ध डेयरी नसीरपुर रोड सुभाष नगर से दुग्ध व पनीर, सूर्या दुग्ध डेयरी नसीरपुर रोड सुभाष नगर से दुग्ध व दही आदि कुल सात नमूने लिए गए।

डॉ. चमन लाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, राकेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार कौशल व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार शामिल रहे।