मुजफ्फरनगर। कस्बे के मोहल्ला कोटला निवासी युवती की उसके प्रेमी ने मुंह दबा कर हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। अधिकारियों के आदेश पर गिरफ्तारी व जांच-पड़ताल के लिए पुलिस की दो टीम बनाई हैं। एक टीम को प्रयागराज जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी विपिन की दुकान पर युवती पूर्व समय में काम करती थी। प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपी युवक युवती का अपहरण कर ले गया था। सूचना मिली थी कि युवक युवती प्रयागराज पहुंचे थे और वहां युवती की संदिग्ध हालातों में मौत होना बताया गया था।

पुलिस ने इसके बाद युवती व युवक की तलाश शुरू कर दी। तब रात में दो दिन पहले आरोपी युवक ऑल्टो कार में युवती के शव को बीआईटी के पास छोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती का मुंह दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी की गिरफ्तारी व पूरे मामले की जांच-पड़ताल के लिए दो टीम बनाई गई हैं। एक टीम को प्रयागराज में यह पता करने के लिए भेजा गया है कि आरोपी युवक, युवती को लेकर कहां-कहां पहुंचा था और हत्या की घटना को कहां पर अंजाम दिया गया है।

आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद हत्या करने के कारण का पता चल सकेगा। जिस कार में शव मिला था उस कार के मालिक का भी पता किया जा रहा है। उधर, बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन घर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया

मीरापुर के मोहल्ला कोटला निवासी तानिया (20) पुत्री स्व. सुभाष सैनी का मोहल्ला लाड़ो वाला कुआं निवासी विपिन पुत्र राधेश्याम अपहरण कर ले गया था। इसके बाद युवती की माता सरोज ने अपनी पुत्री के अपहरण कर ले जाने का मुकदमा 16 अक्तूबर को विपिन के विरुद्ध थाना मीरापुर में दर्ज कराया था।