मुजफ्फरनगर। जूमे की नमाज और त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से शहर कोतवाली क्षेत्र में कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई। निगरानी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शुक्रवार को जूमे की नमाज के दौरान पुलिस धार्मिक स्थलों के बाहर तैनात रही है। वहीं कई स्थानों पर पुलिस ने पैदल गश्त भी किया। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्व को लेकर भी सुरक्षा बरती जा रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार किया है।

शुक्रवार को जनपद पुलिस दिनभर अलर्ट मोड पर दिखाई दी। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर सीओ सिटी रामाशीष यादव, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करते हुए नजर आए। जूमे की नमाज के दौरान शहर में विशेष सुरक्षा बरती गयी। पुलिस को कई स्थानों पर धार्मिक स्थलों के बाहर तैनात किया गया था। हालांकि लोग नमाज के बाद अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर लौट गए। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि जूमे की नमाज व आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के लिए शहर के मोहल्ले खालापार, किदवईनगर, शिवचौक, शामली बस स्टैंड, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, अम्बा विहार व रामपुरी में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गयी। पुलिस ने इन सभी मोहल्ले में मकानों की छतों को भी चैक किया। सीओ सिटी रामशीष यादव का कहना कि सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक दिन निगरानी कराई जाएगी।