मुजफ्फरनगर। बीती रात खतौली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में केंटर चालक की मौत हो गयी, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

एनएच 58 पर रात्रि में जरा सी नींद की झपकी वाहन चालकों को भयंकर हादसों का शिकार बनाकर मौत की आगोश में ले जा रही है। गुरुवार देर रात्रि हरियाणा के फरीदाबाद से राजेंद्र उर्फ रविंद्र निवासी जलालपुर एक केंटर ट्रक लेकर उत्तराखंड के लिये निकला था।

इस दौरान देर रात्रि जैसे ही राजेंद्र केंटर को लेकर खतौली बाईपास पर बुढाना अंडर पास के समीप पहुचा तो चालक राजेंद्र को नींद की झपकी लग गयी। जिसका नतीजा यह हुआ की अंडर पास के ऊपर हाइवे पर खड़े एक खराब ट्रक में राजेंद्र ने केंटर को पीछे से ले जाकर घुसा दिया।

हादसा इतना भयंकर था की टक्कर के बाद केंटर आगे का हिस्सा बुरी तरह श्रतिग्रस्त हो गया था। और चालक राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने राहगीरों की मदद से केंटर चालक को को केंटर के अंदर बमुश्किल निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सकों ने उपचार के दौरान घायल चालक को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद अस्पताल पहुचीं पुलिस ने चालक के शव की जांच पड़ताल करने के बाद उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वही केंटर चालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।