मुजफ्फरनगर। किसानों की राजधानी कही जाने वाले भारतीय किसान यूनियन के गढ जनपद के कस्बा सिसौली में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिसबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा कस्बा सिसौली के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया एवं आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी।
इस दौरान अनावश्यक रूप से खड़े/घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसबल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर, थानाध्यक्ष भौराकलां सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।