मुजफ्फरनगर। अपने खेतों पर पानी चलाकर लौट रहे किसान पर गांव के ही दो युवकों ने साथी के साथ मिलकर धारदार हथियारों से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर किसान को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जानसठ भिजवाया, जहां से मेरठ रेफर कर दिया।

गांव कासमपुर खोला निवासी किसान किरणपाल ने मीरापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र योगेन्द्र गुरुवार देररात अपने खेतों में पानी चलाकर घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे गांव के ही रोहित उर्फ कोशिन्द्र और दीपांशु ने अपने साथी के साथ मिलकर योगेन्द्र पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया तथा उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। योगेन्द्र के चीखने की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहा गन्ना सेंटर का चौकीदार ओमपाल मौके पर पहुंचा तो उसे देखकर हमलावर फरार हो गए, जिसके बाद चौकीदार ने घायल किसान के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 पहुंची और घायल को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। मामले पर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट व तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।