मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सपा-रालोद के बीच सीटें फाईनल होने को लेकर बडा बयान दिया है। उन्होने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सपा-रालोद में से किस पार्टी का दावा मजबूत है इसे लेकर भी बडी बात कही। नीचे खबर में देखें त्रिलोक त्यागी का पूरा इंटरव्यू
सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों से सरकार हर लोन पर ब्याज लेती है, उन्हें बकाया भुगतान का ब्याज दिया जाए। किसानों से हर लोन पर भारी भरकम ब्याज वसूला जाता है। ऐसे में उन्हें गन्ने के भुगतान पर भी ब्याज दिया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि किसानों का 15 दिनों के भीतर भुगतान होना चाहिए। सरकार व्यापार कर रही है। गांव के सेंटरों पर भाजपा के पहचान वालों ने पब्लिक स्कूल खोल लिए है। इंडिया गठबंधन मजूबती के साथ चुनाव लड़ेगा और जीत हासिल करेगा।
इस मौके पर रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी, अजीत राठी, भगत सिंह, जियाउर्रहमान, सादिक त्यागी, रामनिवास पाल, नौशाद, शेखर त्यागी और रामअवतार मौजूद रहे।