मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी 26 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में कईं कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रालोद नेताओं ने उनके कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं।

रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान और पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में 26 अक्तूबर को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। तीन अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम तय है।

उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में जिले के बसेड़ा निवासी अर्जुन देशवाल, काकड़ा निवासी पुनीत और पुरबालियान निवासी किरण बालियान पदक जीतकर लौटे हैं। तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जयंत चौधरी जिले में आएंगे।