मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में आज सिटी मजिस्ट्रेट तथा प्रशासनिक टीम द्वारा मावे से भरी चार गाडियां पकडे जाने से हडकंप मच गया। इस दौरान मावे के सैंपल लिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि जांच में मावा नकली पाया गया तो कडी कार्यवाही की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में त्यौहारों के मद्देनजर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ लगातार छापेमारी की जा रही है। आज सुबह उनकी टीम द्वारा रामलीला टिल्ला में मावे से भरी चार गाड़ियां पकडी गईं।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा सभी गाड़ियों से मावे का सैंपल लिया गया। प्रशासनिक व खाद्य विभाग की टीम की कार्यवाही से मावा व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर लगातार मावे की सप्लाई की जा रही ह,ै जिसको लेकर उनके द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ सैंपल भरे गए हैं। सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।
मुजफ्फरनगर प्रशासन की बडी कार्यवाही, पकडी गईं मावे से भरी चार गाडियां, मचा हडकंप, देखें क्या बोले अफसर, देखें वीडियो #muzaffarnagar pic.twitter.com/rqUjEptPGd
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 21, 2023