मुजफ्फरनगर। जिले में 28 व 29 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होने वाली परीक्षा के लिए शहर में 26 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।
यूपीएसएसएससी की पीईटी परीक्षा 28 व 29 अक्तूबर को कराई जाएगी। एक दिन में दो पाली में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एक पाली में 13 हजार 296 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। चारों पालियों में 53 हजार 184 अभ्यर्थी बैठेंगे।
उन्होंने बताया कि शहर के 26 विद्यालयों और महाविद्यालयों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। हर तीन सेंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा एसडीएम भी क्षेत्र में घूमकर निगरानी करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य रहेगा। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
शहर के भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, डीएवी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, डीएस पब्लिक स्कूल, दीप चंद्र ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, गांधी पॉलीटेक्निक, राजकीय इंटर कॉलेज, ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, नवाब अजमत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज, न्यू होरिजन स्कूल, एसवीएम योग एंड हेल्थ साइंसेस कॉलेज, एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, एसडी पब्लिक स्कूल, एसडी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल और वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया।