मुजफ्फरनगर। जिले में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार के साथ-साथ बडी संख्या में डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे हैं। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। मेले में सबसे अधिक मरीज बुखार के पहुंचे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 3814 मरीजों ने पहुंचकर उपचार कराया। इनमें 1524 पुरुष, 1285 महिलाएं और 1005 बच्चे शामिल रहे। सबसे अधिक संख्या में 699 मरीज बुखार व अन्य, 572 मरीज गैस्ट्रो और 472 मरीज त्वचा की शिकायत लेकर पहुंचे। इनके अलावा खांसी, नजला और जुकाम लोगों को परेशान कर रहा हैं।
आरोग्य मेले में बुखार, सांस, मधुमेह, त्वचा, गैस्ट्रो, पेट दर्द, सिर सर्द, बदन दर्द, चर्म रोग, सर्दी खांसी, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी से ग्रस्त मरीज पहुंचे। उधर, जिला चिकित्सालय में भी मरीजों की भीड़ आए दिन बढ़ती जा रही है। जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती है। रोजाना 10 हजार से अधिक जांच कराई जा रही है।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा ने बताया कि इन दिनों वायरल, टायफाइड और डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसमें मरीजों की तेजी से प्लेटलेट्स कम हो रहीं हैं। डेंगू, वायरल और टायफाइड बुखार लोगों को तपा रहा है।
मुजफ्फरनगर में डेंगू मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को भी सात मरीजों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया। एक मरीज बुढ़ाना, एक खतौली, एक मेघाखेड़ी, एक चरथावल और तीन मरीज शहरी क्षेत्र से सामने आए।
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 311 पर पहुंच गई है। उधर, डेंगू से पीड़ित आठ मरीज जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड में भर्ती है। बता दें कि जिले में इस साल अब तक 311 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। सितंबर और अक्तूबर माह में सबसे अधिक मरीज सामने आए।