बागपत। बागपत जनपद के रमाला में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल प्लाजा के समीप एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टोल कर्मियों ने घायल का बड़ौत के अस्पताल में उपचार कराया। उधर, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरियाणा के सोनीपत जनपद के टिकोला गांव का रहने वाला जुगविंद्र अपने दोस्त के साथ हरिद्वार घूमने गया था। बताया कि सोमवार रात वापस लौटते समय जैसे ही दोनों दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। जिसमें कार में सवार जुगविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद टोलकर्मी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के बाद घायल को किसी तरह कार से निकाला और बड़ौत सीएचसी में उपचार कराया। जानकारी होने पर घायल युवक के परिवार वाले सीएचसी पहुंचे और उसे लेकर सोनीपत चले गये। थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसमें तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।