मुजफ्फरनगर। जिले में कडी सुरक्षा के बीच 46 स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया। दशहरे का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

शहर के नई मंडी के रामलीला मैदान, पटेलनगर, रामलीला टिल्ला, इंदिरा कॉलोनी में दशहरा का मेले का आयोजन हुआ। राम-रावण युद्ध के बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। शहर के पटेल नगर में दशहरे पर मेले का आयोजन हुआ।

इस दौरान राम-रावण के युद्ध के मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला और बच्चे शामिल हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उद्यमी भीमसेन कंसल, अचिंत मित्तल आदि शामिल हुए।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के गोपाल चौधरी, अनिल ऐरन, विकल्प जैन, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, धर्मेंद्र पंवार, प्रमोद गुप्ता, विजय मित्तल मौजूद रहे। नई मंडी के रामलीला मैदान में भी दशहरे के मेले का आयोजन हुआ।

यहां दोपहर से ही काफी संख्या में लोग एकत्र होना शुरू हो गए। मुख्य अतिथि भीम सेन कंसल रहे। आयोजन में संजय मित्तल, अशोक गर्ग, आदित्य भरितया, ब्रज गोपाल छारिया, सतप्रकाश मित्तल, राकेश खंडेवाल आदि का सहयोग रहा।

रामलीला टिल्ला पर दशहरे पर मेले का आयोजन हुआ। राम-रावण के बीच युद्ध का मंचन देखने के लिए बच्चों में उत्साह नजर आया। मेले का आयोजन हुआ। मेले में बच्चों के लिए खिलौनों की दुकानें लगीं, महिलाओं ने चाट पकौड़ी का आनंद लिया।