मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी कल मुजफ्फरनगर आकर एशियन गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाडियों को सम्मानित करेंगे। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने इसके लिए जनसंपर्क कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
निरमाना, निरमानी समेत अन्य गांवों में रालोद ने नुक्कड़ सभाएं कीं। बुढ़ाना विधायक ने कहा कि 26 अक्तूबर को रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह जिले के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। नौकायन खिलाड़ी पुनीत कुमार, शॉटपुट खिलाड़ी किरण बालियान और कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने कहा कि खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है। अपनी मेहनत के दम पर खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार ने चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में सिंथेटिक कोर्ट की घोषणा की थी, लेकिन उसके पैसे भी वापस चले गए।
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, जिला पंचायत सदस्य यूनुस खान, मोहित मलिक मौजूद रहे। पहले काकड़ा और फिर पुरबालियान में सभा होगी।