मुजफ्फरनगर। शहर के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई युवतियों के साथ मुस्लिम कंपाउंडर ने रात में छेडखानी कर डाली। मामला सामने आने के बाद जहां डॉक्टर ने उसे नौकरी से निकाल दिया, वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद फरार कंपाउंडर की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर कस्बा निवासी बुखार से पीड़ित एक युवती को स्वजन ने गुरुवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित डा. डीबी गौतम के अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में युवती को देखने के बाद डॉक्टर घर चले गए थे और उनकी गैर मौजदूगी में कंपाउंडर शोएब निवासी सहावली गांव थाना नई मंडी युवती की देखभाल कर रहा था।
देर रात युवती की मां की आंख खुल गई तो उन्होंने देखा आरोपित उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। महिला ने कंपाउंडर को फटकार लगाई और डॉक्टर से शिकायत करने की बात कही। इसके बाद आरोपित कंपाउंडर धमकी देकर अस्पताल से चला गया।
पीड़ित स्वजन ने डॉक्टर के आने पर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराए तो आरोपित कंपाउंडर की हरकत उसमें कैद हो गई, जिसमें आरोपित शाहपुर की युवती के अलावा वहां भर्ती एक अन्य युवती के साथ भी अश्लील हरकत कर रहा था।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित कंपाउंडर शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया, दोनों युवती डिग्री कॉलेज में पढ़ रही हैं। उधर, डॉक्टर डीबी गौतम ने बताया, आरोपित कंपाउंडर को उन्होंने निकाल दिया है। अब पुलिस को अपना काम करना है।