नई दिल्ली। भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की लाइट अचानक गुल हो गई। 7 बजकर 41 मिनट पर लाइट गुल हो गई। लाइट गुल होते ही स्टेयिम में अंधेरा फैल गया।

हालांकि यह अंधेरा ऐसा नहीं था। इमरजेंसी लाइट की वजह से कुछ रोशनी मैदान में आ रही थी। दो मिनट के बाद बिजली लौट आई। मैदान की एक लाइट इमरजेंसी के रुप में जल रही थी। यह लाइट जनरेटर बैकअप से जल रही थी।

इन दो मिनटों में दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। उन्होंने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर गानों पर डांस करने लगे। उस समय मां तुझे सलाम गाना बज रहा था। सात बजकर 73 मिनट पर बिजली फिर से लौट आई। सभी लाइट जलने के बाद फिर से खेल शुरू हो गया।