मुजफ्फरनगर। जिले में लगातार वायरल डेंगू और टाइफाइड लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार ने 12 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतार दिया जिससे परिजनों में मातम पसरा हुआ है। इसी के साथ डेंगू के सात नए मरीज मिले हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार को डेंगू के साथ और मरीज मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के सात और मरीज मिले हैं। इनमें तीन मरीज खतौली और चार शहरी क्षेत्र के हैं। उधर, शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा में सोनू प्रजापति का 12 वर्षीय पुत्र वंश को सोमवार शाम बुखार आया था। जिसके बाद परिजनों ने गांव में ही चिकित्सक से उसे दवाई दिला दी। जिससे उसे राहत मिल गई थी।
बताया गया कि रात करीब 11 बजे वंश को तेज बुखार होने के साथ उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक गांव के ही एक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था।