मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कचहरी में रालोद ने जमकर प्रदर्शन किया। गन्ना मूल्य को 400 रूपए क्विंटल करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ 6 सूत्रीय मांग पत्र भी प्रशासन को सौपा गया जिसमें किसानों ने अपनी कुछ मांगे रखी है।

रालोद में गन्ना मूल्य को 400 रुपये प्रति क्विंटल करने और किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने प्रदेश की राज्यपाल के नाम छह सूत्रीय मांग पत्र को प्रशासन को सौंपा।

मांग पत्र में गन्ना मूल्य को 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग रखी गई है। साथ ही, आलू, धान और अन्य कृषि उत्पादों के लाभकारी मूल्य की भी मांग की गई है और फसल में हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

किसानों की मांगों में मुफ्त बिजली, बकाया गन्ना भुगतान, और आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान को रोकने की भी बात की गई है। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री योगराज सिंह, धर्मवीर बालियान, प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जियाउर रहमान, सलीम चोकड़ा, अंकित बालियान, यूनुस जिला, जगदीश आर्य, रामनिवास पाल, दिमाग सिंह, कमल गौतम, पंकज राठी, अशोक बालियान, भूपेंद्र राठी, मुन्नू भाई, विनोद मेगाखेड़ी, संजय प्रधान, फसी अख्तर, शैलेंद्र तोमर, डॉ वसीम त्यागी, ललित सहरावत आदि रहे। पार्टी कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया।