मुजफ्फरनगर। जिले की पेपर मिलों पर एनजीटी ने बड़ी कार्रवाई की है। एनजीटी के निर्देश पर 11 पेपर मिलो की जांच की गई। इस जांच के लिए डीएम के आदेश पर 6 टीमें बनाई गई।
जिला प्रशासन ने पेपर मिलों में प्रतिबंधित ईंधन के प्रयोग की जांच करने के बाद, प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन के गोदामों को सीज कर दिया है। इस जांच के लिए डीएम के आदेश पर छह टीमों ने भोपा रोड की 11 पेपर मिलों में मानकों की जांच की है।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस जांच के बाद सभी एसडीएम अपनी रिपोर्ट एनजीटी को भेजी जा रही हैं। प्रशासन ने प्रदूषण विभाग को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया है।
जिन पेपर मिलों में प्रतिबंधित ईंधन जलता पाया गया और इसका भंडार मिला, वहां गोदाम सीज कर दिये गये है।
एडीएम ने जानकारी दी कि इस जांच में सिद्धबलि, दिशा, सिल्वरटन, बिंदल्स, मीनू आदि पेपर मिलें शामिल थीं।
एनजीटी के निर्देशों के बाद ही प्रशासन ने पेपर मिलों की जांच की है। पूरी रिपोर्ट एनजीटी को भेजी जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।