मुजफफरनगर। जिले में हुए सड़क हादसे से लोगों का दिल दहल उठा। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें मामा-भांजे की मौत हो गई। इस हादसे में उनकी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार सावेद (23) व उसकी बहन शबनम (30), भांजा भूरा (7), भांजी रिया (2) घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मामा-भांजे को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल बहन को हायर सेंटर रेफर किया है।
नई मंडी कोतवाली के मोहल्ला सुभाष नगर में अयूब अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा सावेद (23) भोपा क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू ससुराल से अपनी बहन शबनम (23) व उसके सात वर्षीय बेटे भूरा व दो वर्षीय बेटी रिया को लेकर बाइक पर आ रहा था। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पचैंडा से बागोवाली की तरफ चलते हुए पीछे से तेज गति से आए एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार सावेद व उसकी बहन व उसका बेटा- बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तो डायल 112 व नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने सावेद व उसके भांजे भूरा को मृत घोषित कर दिया। घायल शबनम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पाकर सावेद के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे है। मंडी सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि हादसे के बारे में मृतक सावेद के पिता अयूब ने मुकदमा दर्ज कराया है।