मुजफ्फरनगर। जिले में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब एक ट्रांसपोर्ट में चौकीदार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जब दूसरे कर्मचारी गोदाम में पहुंचे तब उन्हे यह जानकारी हुई। इसकी सूचना पुलिस को देते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अहिल्या बाई चौक के पास स्थित अशोका ट्रांसपोर्ट के गोदाम में 65 वर्षीय चौकीदार त्रिलोक चंद का शव बृहस्पतिवार को छत में लगे कुंडे से लटका मिला। इस खबर के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि त्रिलोक पिछले 45 वर्षों से ट्रांसपोर्ट में काम कर रहा था और वहीं रहता था। ट्रांसपोर्ट मालिक सुदर्शन की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीओ विनय गौतम ने बताया कि चौकीदार ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्ट्म के बाद शव को ट्रांसपोर्ट मालिक को सौंप दिया गया है।