मुज़फ्फरनगर। नरेश टिकैत ने कहा कि गन्ने के समय पर बकाया भुगतान के लिए प्रशासन व चीनी मिल के अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि निर्धारित समय पर भुगतान के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा। धरनास्थल पर बैठे किसानों से वार्ता कर कुशलक्षेम पूछी।

बृहस्पतिवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को बताया कि गन्ने के समय पर बकाया भुगतान के लिए प्रशासन व चीनी मिल के अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा। पांच महीने से धरने पर बैठे किसानों का हौसला बढ़ाया।

धरनास्थल पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की सूचना पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष जंग बहादुर तोमर व गन्ना प्रबंधक शिवकुमार त्यागी अन्य अधिकारियों के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। भुगतान को लेकर चौ. टिकैत ने चीनी मिल के अधिकारियों से वार्ता की। अधिकारियों ने जल्दी ही पूर्ण भुगतान देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार, विकास त्यागी, वीर सिंह, अजीत, प्रवेंद्र, अबरार, आसु राणा, राजकरण, विपिन, प्रवीण, पवन व कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।