मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना में कक्षा पांच के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, गांव में भी गम का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव परासौली में दोपहर के समय विद्यालय में सबमर्सिबल पंप पर पानी पीते समय कक्षा पांच का छात्र करंट की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनाें ने उसका पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।
गांव परासौली का रहने वाले सुदामा (12) पुत्र धर्मवीर गांव के एक निजी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सुदामा विद्यालय परिसर में सबमर्सिबल पंप पर पानी पीने लगा। पंप से पानी पीते समय वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर गम का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही सीओ हिमांशु गौरव मौके पर पहुंच गए। परिजनाें ने पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच फैसले को लेकर वार्ता जारी है। परिवार में गम का माहौल है।